Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला के मधुरागांव में रेप के आरोपी पेशे से एक शिक्षक है। छात्रा से शिक्षक नीरज मोदी पर रेप का आरोप लगाया था। वहीं, रेप की सजा से बचने बचने के लिए आरोपी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। अपने पिता से अपने अंतिम संस्कार का नाटक कराया। आरोपी ने बकायादा पुलिस और कोर्ट को गुमराह करने के लिए चिता पर लेट कर फोटो शूट कराया। वहीं, जब मामले की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई हुई तो पिता की तरफ से इन तस्वीरों को अदालत में पेश किया गया।
कोर्ट को गुमराह करने के बाद रेप का आरोपी शिक्षक नीरज और उसके पिता अंडर ग्राउंड हो गए। पुलिस ने भी आरोपी की मौत को सच मानकर केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया। न्यायालय में जो फाइल थी वह पूरी तरह से बंद हो गई। दरअसल, शिक्षक नीरज मोदी पर 14 अक्टूबर साल 2018 को एक छात्रा ने रेप का केस दर्ज कराया था। इसी बीच बेटे को सजा से बचाने के लिए पिता राजाराम मोदी उर्फ राजव मोदी ने उसके मौत की झूठी कहानी बनाई।
ऐसे बंद हुआ था अदालत में केस
आरोपी के पिता ने बेटे को पहले कफन ओढ़ाया फिर चिता पर लेटाया और फिर आंखे बंद कर उसकी तस्वीर ली। शातिर ने कहलगाम घाट से लड़की की खरीद वाली रसीद भी बनवा ली। उसी के सहारे बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाया। दोनों साथ रखकर रेप के आरोपी के पिता ने कोर्ट में शपथ पत्र के साथ दाखिल कर दिया। जिसके बाद अदालत में केस बंद हो गया।
मां ने किया झूठ का पर्दाफाश
इन दोनों शातिर की झूठी कहानी का खुलासा रेप पीड़िता की मां ने किया। पीड़ित की मां ने अधिकारी को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने की जानकारी दी। साथ ही मामले में जांच की गुहार लगाई। इसके बाद वीडियो ने मामले की जांच शुरू कराई तो पूरा सच सामने आ गया। 21 मई 2022 को आरोपी राजाराम मोदी पर धोखाधड़ी के साथ-साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। बता दें कि रेप के आरोपी का पिता जेल में बंद है और नीरज मोदी का मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है। वहीं, आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
