Haryana Crime: हरियाणा में हिसार स्थित लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के साइंटिस्ट डॉ. संदीप कुमार‎ गोयल ने रविवार शाम अपनी 8 साल की बेटी शनाया की सर्जिकल ब्लेड से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद संदीप ने भी आत्महत्या कर ली। संदीप वेटरनरी सर्जरी रेडियोलॉजी ऑफिस में तैनात था। बाप-बेटी की लाशें ऑफिस में ही खून से लथपथ हालत में मिलीं।

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और फोरेंसिक साइंस यूनिट को घटना स्थल पर बुलाया गया है। हिसार के एएसपी राजेश मोहन ने कहा कि शख्स का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे डिप्रेशन की वजह से अंजाम दी गई घटना करार दिया।

आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिस

एएसपी ने कहा कि हमने मोबाइल फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया है। घटनास्थल की जांच की जा रही है। हम आसपास के सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। उनके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि उनका इलाज एक डॉक्टर किया जा रहा था। वह डिप्रेशन का शिकार थे। हम संदीप कुमार गोयल की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उनके डॉक्टरों से भी बात करेंगे।

मां और पत्नी मौके पर पहुंची तो…

मूल रूप से नरवाना के रहने वाले डॉ. संदीप गोयल पत्नी नीतू और आठ साल की बेटी सायना के साथ लुवास के ही ओल्ड कैंपस स्थित सरकारी क्वार्टर में ही रहता था। 10 मार्च को वो बेटी को दुकान पर लेकर जाने की बात कहकर निकला। करीब एक घंटे बाद जब घर नहीं लौटा तो मां और पत्नी ने फोन किया। डॉक्टर ने किसी का फोन नहीं उठाया तो मां और बहू उसे ढूंढती हुई ऑफिस पहुंच गई। ऑफिस पहुंचने के बाद उसका दरवाजा बंद था। आसपास के लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़ा गया तो बाप और बेटी खून से लथपथ पड़े दिखे। पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है।