हरियाणा के यमुनानगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपने पास मौजूद बीएमडब्ल्यू कार को नहर में बहा दिया। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पिता उसे जगुआर कार खरीदकर नहीं दे रहे थे। इसके चलते वह उनसे काफी नाराज था और इसलिए उसने गुस्से में नहर में बीएमडब्ल्यू कार को बहा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स महंगी कार का शौकीन था और वह हर दो महीने में कार बदलने का आदी था।

पानी के बीच फंसी गाड़ीः इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीएमडब्ल्यू कार नहर के पानी के बीच फंसी हुई नजर आ रही है। इसके बाद कार को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई है। जानकारी के मुताबिक यह कार दादुपुर हेड के पास बनी नहर में फंसी हुई थी। पुलिस के मुताबिक उक्त युवक के परिजनों ने कहा, ‘वह मानसिक रूप से बीमार है।’

युवाओं के बीच महंगी गाड़ियों का क्रेजः गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के युवाओं के बीच महंगी गाड़ियों का काफी क्रेज है। पंजाब से लगे हिस्सों में जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारें गांवों में अक्सर देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में ये युवा अपना शौक पूरा करने के लिए अपने परिजनों को परेशान करते हैं। हरियाणा के यमुनानगर में भी यही मामला सामने आया है।

Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802461800001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

40-50 लाख रुपए से शुरू होती है जगुआर की कीमतः बता दें कि जगुआर की गिनती लग्जरी गाड़ियों में होती है। इसकी गाड़ियों की कीमत 40-50 लाख से शुरू होती है और करोड़ों तक जाती है। वहीं बीएमडब्ल्यू कारों की गिनती भी लग्जरी गाड़ियों में की जाती है। बीएमडब्ल्यू ब्रैंड में भी सबसे कम कीमत वाली कार भी 30 से 35 लाख के बीच आती है।

National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें