Double Murder In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिता-पुत्र की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, रात आठ बजे मालवीय नगर पुलिस थाने में एक कॉल आतीत है कि चिराग दिल्ली में चाकू की घटना हुई है। घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो पता लगा कि वहां से पिता और बेटे को अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पिता जयभगवान व पुत्र सौरभ दोनों पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए गए। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने मामले पर बताया कि अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि पीड़तों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद चाकूबाजी शुरू हो गई। मृतक की पहचान जयभगवान और सौरभ के रूप में हुई है। जय भगवान के खिलाफ पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और आर्म्स एक्ट आदि के काफी मामले दर्ज हैं। वह इलाके का नामी बदमाश था। घटना के बाद देर रात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और आरोपियों की पहचान की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं, पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटवी फुटेज भी खंगाल रही है।
सीलमपुर में भी हुई थी ऐसी घटना
चिराग दिल्ली की इस डबल मर्डर की घटना से पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है।