Vinay Narwal Wife Himanshi Video: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फर्जी AI वीडियो बनाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार के गोपालगंज से दोनों ही आरोपियों को पकड़ा गया है और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें रिमांड में भेज दिया गया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जलान के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से से ‘रियल पॉइंट’ के नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। उस चैनल पर ऐसे कई और वीडियो मौजूद हैं जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, उनके अश्लील वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पुलिस को लगता है कि नेटवर्क काफी बड़ा है और इसमें सिर्फ ये पिता-पुत्र शामिल नहीं है। इसी वजह से डिजिटल फोरेंसिक जांच के जरिए इन आरोपियों का पूरा नेटवर्क तलाशने की कोशिश हो रही है।

गोपालगंज पुलिस ने भी गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि कर दी है। आज तक से बात करते हुए गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि तकनीकी साक्ष्य की मदद से यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया गया और फिर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लिया। अब जानकारी के लिए बता दें कि AI का दुरुपयोग काफी समय से हो रहा है। जब से तकनीक और ज्यादा बेहतर हुई है, कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

विनय नरवाल की पत्नी ने की शांति की अपील

इससे पहले भी ऐसे ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, पुलिस हर बार आरोपियों के खिलाफ एक्शन जरूर लेती है, लेकिन अपग्रेड होती टेक्नोलॉजी के बीच में इन आरोपियों को पकड़ना एक चुनौती बन रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले की बात करें तो इसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। पाकिस्तान में घुसकर बहावलपुर और मुरीदके में टेररिस्ट बेस को तबाह किया गया।

ये भी पढ़ें- विनय और पत्नी हिमांशी का आखिरी Viral Video