उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानाक्षेत्र में गुरुवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गये। पथराव और तोड़फोड़ हुई, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में हर साल की तरह आज (गुरुवार) भी मकर संक्रान्ति के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी। मगर जब यात्रा काजीपुरा कसौटा मोहल्ले में पहुंची तो दो समुदायों के बीच नारेबाजी शुरू हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दूसरे समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गये और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। गणेश ने बताया कि दो तीन दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर हालांकि काबू पा लिया है। मगर तनाव को देखते हुए एहतियातन एक कंपनी आरएएफ और पांच कंपनी पीएसी रवाना कर दी गयी है।
गणेश ने बताया कि संबंधित इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक सहित पडोसी जिलों हमीरपुर, कौशाम्बी और कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया है।