एक किसान ने बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के लक्का हकाम गांव में कथित तौर पर अपनी 21 साल की बेटी की हत्या कर दी। बेटी का दूसरे समुदाय के लड़के से संबंध था। रायसिंह नगर के वरिषठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी पिता (45 साल) द्वारा अपराध कुबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, “आरोपी की बेटी दूसरे समुदाय के लड़के से शादी करना चाहती थी और इसके लिए वह अपने माता-पिता पर दबाव बना रही थी। यह घटना सुबह लगभग सात बजे हुई। उस दौरान आरोपी की पत्नी और बेटा घर पर ही मौजूद थे।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि यह घटना ‘ऑनर किलिंग’ है।