Faridabad News: फरीदाबाद से एक मारपीट की खबर सामने आई है, जहां असम राइफल्स के अफसर और उनके दोस्त पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी के शीशे तक तोड़ डाले। इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी और उनके दोस्त ने शराब की दुकान के पास उन्हें ‘नेपाली’ कहा था।

टाइम्ल ऑफ इंडिया में छपी खबरे के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना 23 जून को करावली गांव के पास हुई, जिसके चलते अर्धसैनिक बल के अधिकारी ने भोपानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 5 फरार हैं। पुलिस ने बताया कि असम राइफल्स के सहायक कमांडेट मणिपुर के चंदेल में पोस्टेड हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी के करने के लिए फरीदाबाद के एक फॉर्म हाउस गए थे।

आज की बड़ी खबरें

बीयर लेने गए थे अधिकारी और उनके दोस्त

असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं और मेरा दोस्त बीयर खरीदने के लिए पास की शराब की दुकान पर गए। जब बीयर खरीदकर कार में बैठे तो एक गुट ने अचानक उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और उसकी खिड़कियां तक तोड़ डालीं। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उन पर हमले का कारण पूछा तो भी वे लोग ईंट पत्थऱ छड़ और अन्य धारदार हथियारों से वार कर रहे थे। इस दौरान उन्हें और उनके दोस्त को बुरी तरीके से पीटा गया।

जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद पर क्यों हुआ विवाद? समझिए BJP और TMC के बीच टकराव के पीछे क्या है सियासी एजेंडा

‘नेपाली’ कहने पर हुआ विवाद?

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ये सामने आया कि असम राइफल्स के अधिकारी और उनके साथ आए दोस्त ने लड़कों की ओर इशारा करके उन्हें ‘नेपाली’ कहा था। इसके बाद दुकान में शराब पी रहे गुट के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे में थे और अधिकारी के शब्दों पर भड़क गए थे।

अधूरी प्लानिंग की कीमत, ओवरब्रिज का डिजाइन ही बना संकट; CM बोले- होगी सख्त कार्रवाई

अन्य 5 की जारी है तलाश

इतना ही नहीं, सहायक कमांडेंट ने यह भी कहा कि आरोपियों ने उनके गले से चेन भी लूटी थी। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है और अन्य पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश हो रही है।