पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तेज रफ्तार से दौड़ रहीं दो अनियंत्रित लग्जरी कारों की टक्कर में दो बांग्लादेशियों की मौत हो गई। टीओआई के मुताबिक इनमें से एक कार मशहूर रेस्त्रां चेन अर्सलान के मालिक की है। कार उनका 22 वर्षीय बेटा परवेज चला रहा था। जिन कारों की टक्कर हुई उनमें से एक मर्सिडीज थी, जबकि दूसरी जगुआर थी। हादसे में मर्सिडीज ड्राइवर समेत दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान बांग्लादेशी टेलिकॉम कंपनी ग्रामीण फोन के सीनियर अधिकारी काजी मोहम्मद मोईनुल आलम और सिटी बैंक ढाका की सीनियर अधिकारी फरहाना इस्लाम तानिया के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान इन्हीं के साथी शफी रहमतुल्लाह के रूप में हुई। शफी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
National Hindi News, 18 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

ऐसे हुआ हादसाः घटना कोलकाता के शेक्सपीयर सरिणी के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे हुई। यहां परवेज की कार जगुआर एफ पेस करीब 100 से 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही थी, तभी वह पुलिस बूथ के सामने एक मर्सिडीज में जा घुसी। इस टक्कर से मर्सिडीज पलटकर बूथ से टकरा गई।
Bihar News Today, 18 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802461800001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पहले भागा, फिर किया सरेंडरः रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की चपेट में आए लोग वहां कैब का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद परवेज कार लेकर मौके से भाग निकला, हालांकि उसने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया है।