उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक फर्जी डॉक्टर ने महिला की यूट्यूब से वीडियो देखकर सर्जरी कर दी। इसके कारण महिला की अगले दिन मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय महिला पेट में तेज दर्द से परेशान थी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अपने घर के पास एक क्लिनिक में गई। वहां एक आदमी जो खुद को डॉक्टर बता रहा था, उसने दावा किया कि उसे गॉल ब्लैडर में पथरी है और उसने उसकी सर्जरी कर दी। महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उसने यह सर्जरी YouTube पर देखे एक ‘वीडियो’ के आधार पर की। कथित तौर पर यह प्रक्रिया गलत हो गई और अगले ही दिन महिला की मौत हो गई।
झोलाछाप डॉक्टर ने की थी सर्जरी
यह घटना 4 दिसंबर को कोठी इलाके में हुई। महिला की पहचान मुनिशारा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा और उसका भतीजा (जिसने गैर-कानूनी सर्जरी में उसकी मदद की थी) फरार हैं। कोठी पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में महिला के पति, तेज बहादुर रावत (दलित समुदाय से हैं) की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता के परिवार में उसके पति (मज़दूरी करते हैं) और तीन नाबालिग बच्चे हैं। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक, अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि महिला को इलाज के लिए आरोपी के पास ले जाया गया था और गलत मेडिकल प्रक्रिया के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक मेडिकल टीम ने आरोपी के क्रेडेंशियल्स की जांच की और पाया कि वह एक झोलाछाप डॉक्टर था और उसका क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर्ड नहीं था। उन्होंने बताया कि वे परिवार के इस दावे की जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने सोशल मीडिया से प्रक्रिया सीखने के बाद सर्जरी की थी।
आनंद मठ क्यों लिखा गया था? कपिल सिब्बल ने संसद में की तारीफ और बताया इस क्लासिक उपन्यास का इतिहास
जांच अधिकारी और बाराबंकी सर्किल ऑफिसर समीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने उस जगह को बंद कर दिया जहां कथित सर्जरी की गई थी और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही हैं।
पेट में तेज़ दर्द की थी शिकायत
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए तेज बहादुर ने बताया कि उनकी पत्नी ने पहली बार 2018 में पेट में तेज़ दर्द की शिकायत की थी। तब वह उसे एक डॉक्टर के पास ले गए थे, जिसने अल्ट्रासाउंड किया और उन्हें बताया कि उसे गॉल ब्लैडर में पथरी है। 4 दिसंबर को, मेरी पत्नी ने एक बार फिर पेट दर्द की शिकायत की। मैं उसे आरोपी के पास ले गया, जिसका क्लिनिक हमारे घर दासरापुर से लगभग 4 किमी दूर है। उसने मुझसे अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद आरोपी ने दावा किया कि गॉल ब्लैडर की पथरी बढ़ गई है और उसे तुरंत सर्जरी की जरूरत है। उसने कहा कि उसने ऑपरेशन में मदद के लिए दूसरे डॉक्टरों को बुलाया था। लेकिन कोई नहीं आया। इसलिए उसने खुद ही सर्जरी की, यह कहते हुए कि उसने यह तरीका सोशल मीडिया से सीखा है।”
तेज बहादुर ने बताया कि अगले दिन वह नहाने के लिए थोड़ी देर के लिए घर लौटे थे, तभी उन्हें आरोपी का फोन आया जिसने बताया कि उनकी पत्नी की हालत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें तुरंत आने को कहा। तेज बहादुर ने कहा, “जब तक मैं क्लिनिक पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।” उन्होंने बताया कि उनके परिवार और गांव वालों ने आरोपी के क्लिनिक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया।
