महाराष्ट्र की सरकार के 12 विधायक और एक मंत्री मंगलवार की सुबह से ही सरकार के संपर्क से बाहर चले गए हैं। इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया हुआ है। नेताओं की बयानबाजियां और सियासी गलियारों में तमाम तरह के किस्से सुने जा रहे हैं। इस अभी महाराष्ट्र में विधायकों को लेकर उठापटक जारी ही थी कि इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवींस दिल्ली रवाना हो गए। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि पूर्व सीएम विधानपरिषद चुनावों में BJP की जीत की खुशी में पार्टी नेताओं को मिठाई खिलाने दिल्ली गए हैं।
दरअसल सोमवार को हुए महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 5 सीटों पर बाजी मार ली। अब शिवसेना ने कांग्रेस पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाने के लिए अपने आवास पर बैठक बुलाई इस बैठक में शिवसेना के ही एक दर्जन विधायक नदारद थे इनके अलावा शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे भी नदारद थे जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई इन सभी लोगों के नंबर नाट रिचेबल आए। हालांकि बाद में इस बात का पता चला कि ये सभी लोग सूरत में कहीं रुके हुए हैं।
MLC की जीत पर पार्टी नेताओं को मिठाई खिलाने दिल्ली गए हैंः चंद्रकांत पाटिल
इधर महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ है और उधर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। फडणवींस का दिल्ली जाना इस बात का बड़ा संकेत था कि महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि बताया जा रहा है कि फडणवींस दिल्ली में महाराष्ट्र विधानपरिषद में बीजेपी की 5 सीटों पर जीते के बाद हाई कमान से बातचीत करने गए हैं। वहीं जब महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल से पूछा गया कि फडणवींस दिल्ली क्यों गए हैं तो उन्होंने बताया कि विधानपरिषद की जीत के बाद पार्टी नेताओं को मिठाई खिलाने गए हैं।
दिल्ली बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल
एक तरफ महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल मची हुई है महाविकास अघाड़ी सरकार के 12 विधायक एक कद्दावर मंत्री सरकार के संपर्क के बाहर है। ठीक इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवींस दिल्ली के रवाना होते हैं। दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है देवेंद्र फडणवीस के स्वागत के लिए। फडणवीस के आने से पहले ही यहां पोस्टर बैनर लगाए जा चुके हैं। BJP दफ़्तर के बाहर जश्न का माहौल के बीच कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों में लिखा -‘लहर नहीं ललकार होगी, अबकी बार देवेंद्र फडणवीस की सरकार होगी’
फडणवींस का पुराना वीडियो वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, मुझे जाता हुआ देख मेरे किनारों पर घर मत बना लेना मैं समंदर लौटकर वापस जरूर आउंगा।