फेसबुक पर दोस्ती, फिर मुलाकात, प्यार और अनोखी शादी। ऑनलाइन दोस्ती कब प्यार में बदल गई यह न तो अमेरिकी अफसर जेलिका लिजेथ को पता चला न भारत के किसान दीपक राजपूत को। होली खेलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा के लिए अपना बना लिया। मध्य प्रदेश के सिवनी-मालवा स्थित बीसोनी गांव में भारतीय रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी हुई। इस शादी की चर्चा भारत से लेकर अमेरिका तक है। दोनों के परिजन भी रिश्ते से खुश हैं।
यूं प्यार में बदल गई दोस्तीः उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय जेलिका लिजेथ अमेरिका के मानव संसाधन विभाग में अफसर हैं। वे टॉस बोलिविया की रहने वाली हैं। वहीं 36 वर्षीय दीपक राजपूत मध्य प्रदेश में खेती करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक बीकॉम पढ़े हैं और सेना में टेक्नीशियन भी रह चुके हैं। दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर फोन पर बातें होने लगीं, इसी बीच दीपक ने शादी की इच्छा जाहिर की तो जेलिका ने हां कर दी।
होली के रंगों के बीच मांग में सिंदूरः जेलिका ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति बेहद पसंद है और यहीं के रस्मों-रिवाजों के साथ वो शादी करना चाहती थीं। दंपती ने अपनी शादी का पंजीयन भी करवाया है। दो महीने पहले जेलिका भारत आईं और दीपक से मुलाकात की। होली के दिन दोनों ने नर्मदा नदी के किनारे स्थित चित्रगुप्त मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद जमकर होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। बाहर से आकर इस तरह के प्रेम विवाह भारत में आम हो गए है।