Punjab Blast News: गणतंत्र दिवस से 48 घंटे पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर एक जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में मालगाड़ी के एक इंजन को नुकसान पहुंचा है और लोको पायलट को चोटें आई हैं। चालक को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई।वरिष्ठ पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, इलाके को घेर लिया और जांच शुरू की।
पुलिस ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब के खानपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की तेजी बहुत कम थी और यह कोई बड़ा विस्फोट नहीं था, बल्कि मामूली विस्फोट था। ड्राइवर के गाल पर मामूली चोट आई है। ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पटरी को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेनों का संचालन जल्द ही फिर से शुरू होगा।
लोको पायलट को मामूली चोट आई- रोपड़ रेंज के डीआईजी
रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली कि रात करीब 9:50 बजे यहां एक मामूली धमाका हुआ है। ड्राइवर के गाल पर मामूली चोट आई है। ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पटरी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। पंजाब पुलिस वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच कर रही है। हम अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं। इस मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धमाके की तीव्रता बहुत कम थी। यह कोई बड़ा धमाका नहीं था, बस एक मामूली धमाका था। हम जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और अन्य एजेंसियों की टीमों को यहां बुलाया गया है। एक्सपर्ट एजेंसियां भी यहां आ रही हैं।”
ये भी पढ़ें: पंजाब के मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
कांग्रेस ने सरकार से किए सवाल
रेलवे ट्रैक पर धमाको की घटना पर पंजाब कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का पोस्ट भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रेलवे ट्रैक के पास आरडीएक्स, सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोट—ये आकस्मिक अपराध नहीं हैं। ये पंजाब में अस्थिरता फैलाने और भय का प्रसार करने के जानबूझकर किए गए प्रयास हैं। असली सवाल यह है, इस अराजकता से किसे फायदा हो रहा है और सरकार इसे रोकने में क्यों विफल हो रही है।”
