भारत के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश की वजह से हाल बेहाल है। उत्तर प्रदेश भी बारिश से कहर से अछूता नहीं है। यहां कई शहरों और गांवों के लोग बारिश और इससे जमे पानी से हो रही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। यूपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। यहां सीतापुर में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को पानी भरी सड़कों से आना-जाना करना पड़ रहा है। घरों के सामने सड़कों में पानी भर गया है। बच्चे भी अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। सीतापुर की लहरपुर तहसील के लोखारियापुर, कटरा में 4 फीट पानी भर गया है। यहां करीब 3 हजार लोग रहते हैं, इनका कहना है कि यह करीब 15 दिनों से भूखे हैं।
एबीपी न्यूज के मुताबिक लोखारियापुर, कटरा के लोगों की परेशानी पर अधिकारियों द्वारा कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अधिशासी अधिकारी अहिबरन लाल से बारिश का पानी भरे होने से संबंधित सवाल किया गया तब उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया। अहिबरन ने कहा कि ये गॉड गिफ्ट है। उन्होंने कहा, ‘ये तो गॉड गिफ्ट है, बारिश होती है तो हर जगह ही बुरा हाल होता है।’
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश ने पिछले पांच वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने का अनुमान है। पूर्वाचल में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)