Brij Bhushan Singh Attack Pappu Yadav: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी की मांग की थी। अब भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनका नाम लिए बगैर जमकर हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे बाहुबली हो, नेता हो या धर्मगुरु हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सिक्योरिटी नहीं देनी चाहिए। अब यह एक फैशन सा हो गया है कि किसी बड़े आदमी को गाली दो, किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल को गाली दो और सिक्योरिटी मांगो।

बृजभूषण सिंह पप्पू यादव पर बोला हमला

बृजभूषण सिंह ने कहा कि एक कोई बिहार के अंदर बाहुबली हैं, जो हर विषय पर बोलते हैं। उन्होंने पहले बोला और अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। तीन-चार कुंतल वजन है उनका। उन्होंने कहा क्यों बयान दिया। बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है। अब कोई ईनाम घोषित कर रहा है। अब आज कोई ईनाम घोषित करेंगे कि हम किसी का सिर काटने एक करोड़ देंगे। किसी के खिलाफ भी आप ईनाम घोषित करने वाले आप कौन होते हैं।

‘कच्चा चबा जाऊंगा बे, तेरी अकड़…’, अब पप्पू यादव-लॉरेंस के गुर्गे का AUDIO आया सामने

बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि अगर आपने बयान दिया है तो झेलो। जो किसी समाज के खिलाफ, किसी जाति के खिलाफ अपने देश के खिलाफ जो टिप्पणी करता है। उसके लिए सीधा कानून होना चाहिए कि उनको जीवन में कभी भी सरकारी सुरक्षा ना मिले।

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्या बोला था

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बाद गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी की मांग की थी। उन्होंने 13 अक्टूबर को एक्स पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, “ये देश है या कायरों की सेना? एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौतियां दे रहा है, लोगों को मार रहा है और हर कोई बस तमाशबीन बना हुआ है। पहले मूसेवाला, फिर करणी सेना के नेता और अब एक उद्योगपति-राजनेता की हत्या करवा दी। अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे छोटे अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।”