राजस्थान विधानसभा चुनाव में बदमाशों ने टिकट के नाम पर कांग्रेस के पूर्व विधायक को ही चूना लगा दिया। मामला पाली जिले का है। यहां से विधायक रह चुके 72 साल के पोकरवाल मेघवाल को प्रशांत किशोर के नाम से एक कॉल आया और टिकट दिलाने का वादा किया। धीरे-धीरे पोकरवाल झांसे में आए और ढाई लाख रुपए लुटा बैठे। गौरतलब है कि पोकरवाल 1985 से 1990 तक देसूरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे थे। यह सीट परिसीमन के बाद बाली विधानसभा में मर्ज हो गई है।
…इसलिए पोकरवाल को हो गया भरोसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोकरवाल के पास 14 सितंबर के दिन प्रशांत किशोर के नाम से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें सोजत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने की बात कही। पुराने कांग्रेसी होने के चलते उन्हें ठग की बातों पर भरोसा हो गया। अगले ही दिन ठग कॉलर ने जोधपुर के एक होटल में उन्हें दीपक कुमार नाम के अपने एजेंट से मिलने के लिए कहा।
ऐसे हुई ठगी की पूरी वारदात
पोकरवाल ने एजेंट से मुलाकात की। इस दौरान उनसे वो सभी दस्तावेज लिए गए जो पार्टी चुनाव के लिए लेती है। इससे उनका भरोसा बढ़ता गया। बाद में उन्होंने कॉल पर हुई बातचीत के मुताबिक ढाई लाख रुपए दीपक को सौंप दिए। इसके बाद जैसे ही पोकरवाल को शक हुआ ठग ने उन्हें दो नंबर दिए और कहा कि टिकट के बारे में पूरी जानकारी यहां से मिल जाएगी। इसके बाद एक दिन ठग ने उन्हें रुपए वापस देने की बात कह कर फोन काट दिया। अब करीब तीन हफ्तों से वे कॉल कर रहे हैं लेकिन लगातार फोन बंद आ रहा है। एजेंट से हुई बातचीत को पोकरवाल के एक साथी ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।