बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों और विवादों में रहने वाले रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के समर्थन में अब जीतनराम मांझी उतर आए हैं। उनका कहना है कि आजम खान के कहने का मतलब गलत नहीं था लेकिन उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया।हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आजम का साथ देते हुए पूछा, ‘जब भाई-बहन मिलते हैं, आलिंगन करते हैं, किस करते हैं, क्या वो भी सेक्स है? मां अपने बेटे को किस करती है, बेटा मां को किस करता है, क्या यह भी सेक्स है?
‘आजम के बयान को गलत समझा गया’: मांझी बोले- आजम खान के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्हें रमा देवी से माफी मांग लेनी चाहिए, लेकिन इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है।’ उन्होंने आजम के बयान को ‘गुड सेंस’ में कही गई बात करार दिया और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
#WATCH Hindustani Awam Morcha leader& ex Bihar CM Jitan Manjhi: When brother sister meet they kiss, is it equal to sex? Mother kisses son, son kisses mother,is it sex? Azam Khan’s remark(on BJP’s Rama Devi) is being misinterpreted. So he should apologize but not resign (27.7) pic.twitter.com/bOUzxbH9rX
— ANI (@ANI) July 28, 2019
संसद में दिए आजम के बयान पर हो रहा है बवालः अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाले आजम खान ने हाल ही में संसद के अंदर स्पीकर कुर्सी पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी पर एक बयान दिया था, जिस पर जमकर बवाल हुआ। रमा देवी ने आजम खान से माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर संसद नहीं आने को कहा है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से भी इस मामले में इंसाफ करने की मांग की है।
Bihar News Today 28 July 2019: बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
जया प्रदा पर भी दिया था विवादित बयानः बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आजम खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था। उनके बयानों को लेकर अक्सर बवाल मचता है। आजम के हालिया बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी नाराजगी जाहिर की थी।
National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की सभी खास खबरों के लिए यहां क्लिक करें

