Eunuchs Protest in Ballia: बलिया के बैरिया थाने में किन्नर समुदाय के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किन्नरों का कहना था कि उन्होंने एक मामले में पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान किन्नरों ने पुलिसकर्मियों के सामने तालियां बजाकर विरोध किया।
किन्नरों ने बताया कि उनके एक साथी पर गलत काम करने का दबाव डाला गया लेकिन जब साथी ने इससे इनकार कर दिया तो उस पर ऐसा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। किन्नरों ने बताया कि दबाव बनाने वाला शख्स 10-12 लोगों के साथ उनके साथी के घर में घुसा और बद्तमीजी की।
इस दौरान किन्नरों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है और पुलिस ने पैसे लेकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
LIVE: BJP बोली- पाकिस्तान से आदेश ले रही है कांग्रेस
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
किन्नरों का यह भी आरोप है कि दबंगों के खिलाफ दर्ज FIR में सिर्फ मामूली धाराएं लगाई गई हैं। किन्नरों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
किन्नरों के मुताबिक, उन्होंने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिसकर्मियों ने हमारी बातों को नहीं FIR में नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला। एसएचओ बैरिया राकेश कुमार सिंह ने किन्नरों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें – भारत-नेपाल बॉर्डर पर सरकारी जमीन पर बनीं 20 मस्जिद-मदरसों को किया ध्वस्त