सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक ने यूजर की निजता का उल्लंघन करने वाले एक व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए मणिपुर के एक व्यक्ति को सम्मानित किया है। पेशे से सिविल इंजीनियर जोनेल सोगईजाम (22) ने बताया कि सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी ने उन्हें वॉट्सएप बग का पता लगाने के लिए उन्हें 5000 डॉलर का इनाम दिया है और साथ ही उसे ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में भी शामिल किया है। बता दें सोगईजाम का नाम इस साल के लिए ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में 94 लोगों की सूची में इस समय 16वें स्थान पर है।
फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम को दी जानकारीः एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘ वॉट्सएप के जरिए एक वॉयस कॉल के दौरान बग रिसीवर की जानकारी और मंजूरी के बिना इसे वीडियो कॉल में अपग्रेड कर देता है। इससे फोन करने वाला व्यक्ति यह देख सकता है कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है जो उस व्यक्ति की निजता का उल्लंघन है।’ इस बग का पता लगाने के बाद उन्होंने मार्च में फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम को इसकी जानकारी दी जो निजता के उल्लंघन के मामलों से निपटता है।
National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
फेसबुक टीम ने मानी खामीः सोगईजाम ने बताया कि फेसबुक की सुरक्षा टीम ने अगले दिन इस खामी को माना। इसके बाद फेसबुक के तकनीकी विभाग ने 15-20 दिनों के अंदर इस खामी को दुरुस्त कर दिया। इसके बाद फेसबुक ने सोगईजाम को भेजे एक मेल में कहा, ‘इस मुद्दे की समीक्षा करने के बाद हमने आपको 5000 डॉलर का इनाम देने का फैसला किया है।’ गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग के मालिकाना हक वाली फेसबुक ने फरवरी 2014 में 19 अरब डॉलर में मैसेजिंग एप वॉट्सएप को खरीद लिया था।’ बता दें इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र केएस अनंतकृष्णा को भी वाट्सएप बग का पता लगाने के लिए इनाम दिया गया था।