जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कैपरिन इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। मारे गए एक आतंकी की पहचान कमरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है। हनीस शोपियां और कुलगाम में सक्रिय था और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता था। वहीं एक की तलाश सुरक्षाबल कर रहे हैं और इसके लिए ऑपरेशन चला रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई आतंकियों को ढेर भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें 50 विदेशी और 126 लोकल आतंकी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं। इनमें 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी शामिल हैं।
वहीं गुरुवार को जम्मू के नरवाल में हथियारों के साथ आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक समर्थक गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार मोहम्मद यासिन आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का पुराना समर्थक है। पिछले दो दो वर्षों से वह जैश के लिए काम कर रहा था और आतंकियों तक हथियार और जरूरी मदद पहुंचा रहा था। यासिन को हर एक काम के लिए 60 हजार से एक लाख रुपये मिलते थे।
बता दें कि यासिन अभी ढाई महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था। उस पर गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने का मामला दर्ज था। वह आतंकियों को जरूरी मदद पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और 7 नवंबर को वह दोनों सहयोगियों के साथ जम्मू पहुंचा था। यहां इसने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रेलवे स्टेशन डिपो से टैंकर को डीजल से फुल किया। इसके बाद यह सिद्दड़ा स्थित पर्यावरण पार्क के पास पहुंचा। यहां इन लोगों ने छुपाए गए हथियारों को निकाला और इन्हें केबिन में रख दिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी ड्रोन के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे।
बता दें कि इससे पहले 1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई थी। बता दें कि इन दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की पुलिस भी इस अभियान में शामिल थी।