लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर चोरी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस वारदात को सात चोरों ने अंजाम दिया था। इनमें से एक का लखनऊ और दूसरे के गाजीपुर में एनकाउंटर कर दिया गया। गाजीपुर में बिहार के रहने वाले बदमाश सन्नीदयाल का मंगलवार सुबह एनकाउंटर हुआ। वहीं इससे पहले लखनऊ में देर रात सोबिंद कुमार का एनकाउंटर किया गया। उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।

25 हजार का इनाम था घोषित

जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस के मुताबिक बारा चौकी इंचार्ज ने चैकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोका। दोनों घबराकर बिहार बॉर्डर की तरफ भागने लगे। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के गोली लग गई। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान सन्नीदयाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चोरी के कुछ गहने और 35 हजार रुपये बरामद किए हैं। घायल अवस्था में बदमाश को CHC भदौरा ले गाया गया। इसकी हालत गंभीर होने पर गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ में भी देर रात हुआ एनकाउंटर

देर रात पुलिस ने एक बदमाश का लखनऊ में एनकाउंटर किया। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक देर रात 12:30 बजे के आसपास लौलाई गांव के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस ने स्विफ्ट कार से जा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई में एक गोली बदमाश के सीने में जा लगी। इस बदमाश की पहचान भागलपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी सोबिंद कुमार के रूप में हुई।

क्या है पूरा मामला?

22 दिसंबर को लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में चोरों ने लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया। चोर करीब 2 घंटे तक बैंक में रहे। कुल 7 चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। 4 चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं 3 बाहर खड़े होकर नजर रख रहे थे। चोर दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचे थे। चोरों ने कुल 42 लॉकर काटे थे। आगे पढ़ेंः लखनऊ : चोरों ने बैंक में कैसे की चारी? लॉकर काटने से करोड़ों का सामान लेकर भागने तक की Inside Story