पाश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हाथियों के एक झुंड ने अचानक हमला कर दिया। 21 मार्च को कशपुर इलाके में दो भाई खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक पांच हाथियों का एक झुंड वहां आ गया और उन पर हमला कर दिया। हमले में एक किसान जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसका भाई 64 वर्षीय अनिल बगदी को हाथी ने पकड़ लिया और पटक पटक कर मार दिया।

पुलिस का कहना है कि इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। हाथियों का यह झुंड आसपास के इलाके में घूम रहा है। जिस कारण लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग हाथियों को वापस जंगल की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हाथियों के इस झुंड ने  मानतेश्वर पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई स्थिति को काबू में करने के लिए वन विभाग को गोली चलानी पड़ी जिसमें एक हाथी की मौत हो गई।