राजधानी में करीब 30 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं और सब्सिडी के लाभार्थियों ने ‘बिजली सब्सिडी’ के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर नजदीक आ गई है। जानकारी के मुताबिक, अब तक तकरीबन 33 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने ही राजधानी में बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि इस महीने की बिजली सब्सिडी के आवेदन के लिए 31 अक्तूबर अंतिम तिथि होगी।
उन्होंने कहा था कि सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को अपने गैर-सब्सिडी वाले बिल का भुगतान करना होगा, लेकिन वे अगले महीने आवेदन कर सकते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 33,14,488 उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, जबकि शेष 13.85 लाख उपभोक्ताओं के आवेदन किया जाना बाकी है। दरअसल, अभी 200 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है, जबकि 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को 50 फीसद सब्सिडी मिलेगी।
हेल्पलाइन नंबर – 7011311111 – पर मिस्ड कॉल देकर पा सकते हैं लाभ
एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “लोगों के पास अभी भी आवेदन करने का समय है। वे 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं और अक्टूबर बिलिंग चक्र के लिए सब्सिडी वाला बिल प्राप्त कर सकते हैं। एक हेल्पलाइन नंबर है – 7011311111 – जिस पर लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से “ऑप्ट इन” फॉर्म भी भेजे जा रहे हैं।”
जनता को “मुफ्त उपहार” की आलोचना के बाद सीएम ने इसे वैकल्पिक कर दिया था
इस योजना को वैकल्पिक बनाने का निर्णय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता को “मुफ्त उपहार” देने की आलोचना के बाद आया है। “कुछ लोगों ने सवाल किया कि जब वे बिजली बिल का भुगतान कर सकते थे तो उन्हें सब्सिडी क्यों दी जा रही थी; उन्होंने मांग की कि उन्हें सब्सिडी स्वीकार करने या अस्वीकार करने का विकल्प दिया जाना चाहिए। पुरानी योजना के तहत 30 सितंबर तक सभी को बिजली सब्सिडी मिलेगी, लेकिन एक अक्टूबर से शुरू करने वालों को ही बिजली मिलेगी।’