जयललिता और ममता बनर्जी
>दोनों ने 1984 में संसद में पहली बार कदम रखा। तमिलनाडु की सीएम जयललिता राज्यसभा, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता लोकसभा पहुंचीं।
>दोनों ही महिला मुख्यमंत्री सिंगल हैं। दोनों की ही शादी नहीं हुई।
>कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए जानी गईं। ममता ने अपने एक कार्टून के लिए प्रोफेसर को जेल भिजवाया जबकि जया ने राज्य में शराब से जुड़ी नीति की आलोचना करने वाले एक गायक-गीतकार पर राजद्रोह का मुकदमा कायम करवाया।
>मार्च 2014 में दोनों गूगल में सर्च किए जाने वाले टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में शामिल थीं। जया दूसरे नंबर पर जबकि ममता चौथे नंबर पर थीं।
>कला क्षेत्र से दोनों का संबंध। जया पूर्व में एक्ट्रेस रह चुकी हैं जबकि ममता भी एक आर्टिस्ट और कवियित्री रह चुकी हैं।
ममता और तरुण गोगोई
>दोनों केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
>दोनों ही रवींद्रनाथ टैगोर के फैन हैं।
>दोनों यूथ कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं।
>दोनों ने ही पिछला विधानसभा चुनाव करीब करीब एक समान वोटों से जीता। ममता ने भवानीपुर सीट 54213 जबकि असम के सीएम तरुण गोगोई ने टीटाबार सीट 54199 वोट से जीता।
असम के सीएम तरुण गोगोई और केरल के सीएम ओमान चांडी
>दोनों का जन्म आजादी से पहले। चांडी 1943 जबकि गोगाई का जन्म 1936 में हुआ।
>दोनों कांग्रेस के सदस्य।
>दोनों के बेटे राजनीति में। गौरव गोगोई पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। चांडी ओमान यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।
ओमान चांडी और ममता बनर्जी
>दोनों ने ही कानून के क्षेत्र में ग्रैजुएशन किया है।
गोगोई और जयललिता
>दोनों ही हॉलीवुड एक्शन स्टार अर्नाल्ड श्वाजनेगर से मिल चुके हैं। जया इस स्टार से उसके 2014 के भारत दौरे में जबकि गोगोई 2012 में दिल्ली के एक इवेंट में मिले थे।
चारों सीएम की तीनों पार्टियों को पिछले चुनाव में 62 से 64 प्रतिशत सीट्स और 38 से 39 प्रतिशत वोट शेयर मिले।
>एआईएडीएमके 150/234 38.4%
>तृणमूल कांग्रेस 184/294 38.9%
>कांग्रेस 78/126 39.4%