Election Results 2019: एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना ने अपने दादा के लिए जीती हुई हासन संसदीय सीट से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इससे पहले देवगौड़ा ने ही पोते प्रज्जवल के लिए अपनी पारंपरिक हासन सीट छोटकर तुमकुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को भाजपा के जीएस बासवराज ने 13339 वोटों के अंतर से हरा दिया।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
देवगौड़ा की हार के बाद प्रज्जवल ने कहा, ‘जेडीएस कैडर में विश्वास बहाल करने और एचडी देवगौड़ा की हार से पैदा हुई शून्यता को भरने के लिए, मैंने अपनी सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं उन्हें एक बार फिर से हासन से जीतते हुए देखना चाहता हूं।’ इससे पहले दादा की तरफ से छोड़ी गई सीट से रेवन्ना ने 1.41 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
देवगौड़ा परिवार को डबल झटकाः इससे पहले चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद देवगौड़ा परिवार को दोहरा झटका लगा था। हासन से 5 बार सांसद रहे पूर्व मुख्यमंत्री को भाजपा उम्मीदवार बासवराज के हाथों कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार जब उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट अपने पोते के लिए छोड़ी तो उनपर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे। यह देवगौड़ा का आखिरी चुनाव माना जा रहा था।
Prajwal Revanna, JD(S) leader&grandson of HD Dewe Gowda, who won from Hassan: To reinstate confidence of the JD(S) cadre, we have to fill the gap left by the defeat of HD Devegowda,therefore,I’ve decided to tender my resignation. I want him to be victorious once again from Hassan pic.twitter.com/fuBzwQKwDh
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इससे पहले कुमार स्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी भी मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे। उन्हें यहां से निर्दलीय उम्मीदवार और कांग्रेस के पूर्व सांसद की विधवा सुमालता ने 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया। निर्दलीय उम्मीदवार को भाजपा ने भी समर्थन दिया था। वहीं कुछ उन्हें कांग्रेस के कुछ नेताओं का भी समर्थन था। कांग्रेस नेता समझौते के तहत इस सीट को जेडीएस के खाते में जाने से नाराज थे।

