Election Commission of India (ECI) Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर यानी शुक्रवार को आएंगे। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और सभी की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। अब सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर में वह इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर लाइव काउंटिंग कैसे चेक कर पाएंगे?

चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर रियल-टाइम अपडेट लगातार उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। मतगणना के बाद दोपहर तक अंतिम नतीजे घोषित होने की संभावना है। बिहार चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्लॉग भी फॉलो किए जा सकते हैं।

ECI वेबसाइट पर ऐसे देखें चुनाव परिणाम

विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार मतगणना के रुझान और परिणाम ECI वेबसाइट के यूआरएल https://results.eci.gov.in/ पर उपलब्ध होंगे।

अधिक मतदान सत्ता परिवर्तन की गारंटी नहीं, जब बिहार में मतदान कम होने के बाद हुआ था सत्ता परिवर्तन

वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी देख सकते नतीजे

वोटर हेल्पलाइन ऐप को Google Play या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर जीते, आगे या पीछे चल रहे उम्मीदवारों और विधानसभा सीट वाइज या स्टेट वाइज परिणाम को देख सकते हैं।

एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आए हैं और उसमें एनडीए सरकार की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ एग्जिट पोल कांटे की टक्कर का अनुमान जता रहे हैं। लेकिन वह भी बहुमत एनडीए को ही दे रहे हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष जहां एग्जिट पोल को गलत बता रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष कह रहा है कि एग्जिट बोलने ने बता दिया है कि बिहार क्या चाहता है।