Uttar Pradesh: नींद आए तो इंसान किसी भी जगह पर सो सकता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको इस बात पर पूरी तरह से भरोसा हो जाएगा। एक वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग शख्स छाता लगाकर गहरी नींद में सो गया। गनीमत यह रही कि लोको पायलट ने उसे ट्रैक पर सोते हुए देख लिया और टाइम रहते ही ब्रेक लगा दिया। इसस उस शख्स की जान बच गई।

यह पूरा का पूरा मामला प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जाने वाले रेलवे ट्रैक का है। 21 अगस्त को एक ट्रेन प्रयागराज से रवाना हुई। जब वह ट्रेन मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास में पहुंची तो आगे का नजारा देखकर लोको पायलट भी दंग रह गया। एक बुजुर्ग शख्स पटरी पर हरे रंग की शर्ट को पहनकर बहुत आराम से सो रहा था। इतना ही नहीं उसे धूप या बारिश से किसी तरह की परेशानी ना हो उसने छाता भी तान लिया था।

फिर तुरंत लोको पायलट ने ट्रेन को कुछ दूरी पर ही रोक दिया था और ट्रेन से उतर कर उस बुजुर्ग शख्स को जगाया और वहां से हटने के लिए कहा। बुजुर्ग तुरंत अपना छाता लेकर वहां से चला गया। वह इतनी गहरी नींद में सोया हुआ था कि उसे ट्रेन के आने तक का पता नहीं चल रहा था। इस सब का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इस मामले में मऊआइमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर सोने वाले बुजुर्ग शख्स की पहचान भी नहीं हो पाई है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

इस पूरे वाकया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इस पर काफी हैरान है तो कुछ लोक शख्स की जान बचाने के लिए लोको पायलट की तारीफ भी कर रहे हैं। राजकुमार नाम के एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यमराज इस लोको पायलट को कभी भी दिल से माफ नहीं करेंगे। वहीं अन्य यूजर यदुवेंद्र ने लिखा कि कैसे-कैसे लोग पड़े हुए हैं इस दुनिया में। इस छतरी वाले की अच्छी तरह से खातिरदारी होनी चाहिए ताकि वह दोबारा से ऐसा ना कर पाए। एक आशीष राज नाम के यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं घोड़े बेचकर सोना।

एक राज नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि बस इतनी बेफिक्री होनी चाहिए जीवन में। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये भी कमाल ही कर रहा था, रेलवे ट्रैक सोने की जगह थोड़े ही है। सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि गजब-गजब लोग हैं हमारे देश में।