बेंगलुरु के एक मॉल में सुरक्षाकर्मियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर धोती पहनने की वजह से मॉल में एंट्री नहीं दी। यह घटना मंगलवार को बेंगलुरु के जीटी मॉल में हुई। जीटी मॉल में सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करते हुए उस शख्स और उसके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों फिल्म देखने आए थे और टिकट पहले से ही बुक थी। वायरल वीडियो की काफी आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुजुर्ग शख्स ने यह समझाने की कोशिश की कि वे काफी दूर से आएं हैं और वापस जाकर कपड़े बदल कर आना संभव नहीं है। लेकिन मॉल के सुपरवाइजर ने कहा कि मॉल के कुछ नियम है। ऐसा ड्रेस पहनकर कोई भी अंदर नहीं जा सकता। बार-बार किए गए इस आग्रह के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं माना और वो एक ही बात दोहरता रहा कि मॉल के मैनेजमेंट का आदेश है कि ऐसे ड्रेस में मॉल के अंदर कोई नहीं जा सकता है। सिक्योरिटी गार्ड ने यह भी कहा कि अगर आपको मॉल के अंदर एंट्री लेनी है और फिल्म देखनी है तो आपको धोती की जगह पर पेंट पहननी होगी।
बीजेपी ने की आलोचना
भारतीय जनता पार्टी ने इस सब घटनाक्रम की जमकर आलोचना की है और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार कांग्रेस विरोधी है। वीडियो की वजह से लोगों में आक्रोश फैल गया है और सोशल मीडिया पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। कन्नड़ समर्थक और किसान समर्थक संगठनों के सदस्यों ने घटना के बाद विरोध प्रदर्शन किया है।
किसान संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन
किसान संगठनों ने मॉल के बाहर धोती पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक किसान ने कहा कि यहां एक किसान आया था, उसने धोती पहन रखी थी। इसलिए सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसलिए हम यहां विरोध कर रहे हैं। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एनए हारिस ने कहा कि यह बिल्कुल ही अस्वीकार्य है। हमारी पारंपरिक पोशाक धोती ही है। हम इस मामले में सरकार से एक्शन लेने के लिए कहेंगे।