पूर्व केंद्रीय मंत्री एडुअर्ड फलेरियो ने योग गुरु बाबा रामदेव के संगठन की ओर से तैयार किए जाने वाले नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम को स्कूलों में पढ़ाए जाने के भाजपा नीत सरकार के प्रस्तावित कदम का विरोध किया है। फलेरियो ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा-‘मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर ने हाल में घोषणा की थी कि गोवा सरकार राजकीय प्राथमिक स्कूलों में योग प्रशिक्षण और नैतिक शिक्षा की शुरुआत करेगी।’ उन्होंने कहा-‘योग प्रशिक्षण का स्वागत है। हालांकि यह प्रस्तावित नैतिक शिक्षा से बिल्कुल अलग होना चाहिए।’

फलेरियो ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुसार नैतिक शिक्षा का पाठ्यक्रम पतंजलि योगपीठ तैयार तय करेगी जिसे बाबा रामदेव ने स्थापित किया है। उन्होंने कहा-‘वर्ष 2000 में भाजपा नीत तत्कालीन केंद्र सरकार ने नैतिक शिक्षा शुरू करने के लिए एक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा प्रस्तावित किया था।’ फलेरियो ने कहा कि इस राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे को संसद में सभी विपक्षी दलों और लगभग सभी राज्य सरकारों ने खारिज कर दिया था।

उन्होंने दावा किया कि उसी तरह का नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर और भाजपा शासित राज्यों में लागू करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित नैतिक शिक्षा पर समूचे राज्य में गहराई से चर्चा होनी चाहिए और इसे खारिज किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने दक्षिणी गोवा में हेलिकॉप्टर लुत्फ उड़ानों का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को सालसेते गांव में हेलिकॉप्टर लुत्फ उड़ान योजना पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए। इससे जबर्दस्त गड़बड़ी होगी और पर्यावरण को नुकसान होगा।