प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (22 जुलाई) को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा पर Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत केस रजिस्टर कर लिया है। उनके साथ Associated Journal Ltd पर भी केस किया गया है। यह केस गलत तरीके से जमीन देने को लेकर है। हुड्डा पर आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते वक्त उन्होंने Associated Journal Ltd को पंचकुला में गलत तरीके से जमीन मुहैया करवाई थी। इस जमीन आवंटन से राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ था।
हुड्डा इससे पहले से ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) की नजर में हैं। उनपर Haryana Urban Development Authority (HUDA) में प्लॉट आवंटन में गड़बड़ियों के आरोप हैं। हुड्डा उस वक्त HUDA के चेयरमैन थे। उनपर 496 sq.m के 14 प्लॉट गलत तरीके से देने का आरोप है। जिन लोगों को यह प्लॉट दिए गए उनमें रेनु हुड्डा, मंजोत कौर, नंदिता हुड्डा जैसे राजनेता और कई बड़े लोग शामिल हैं। सीबीआइ ने 16 मई को मामला दर्ज करने के बाद पूर्व नौकरशाहों और उन लाभार्थियों के खिलाफ 16 स्थानों पर छापे मारे थे जिन्होंने पंचकूला में औद्योगिक भूखंड हासिल करने के लिए कथित तौर पर अपने संपर्कों का इस्तेमाल किया था। इन स्थानों में चंडीगढ़, पंचकूला, फरीदाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, करनाल, कुरुक्षेत्र और रोहतक शामिल थे।
Read Also: हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस में बवाल, हुड्डा ने लगाया साजिश का आरोप
तब सीबीआइ के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे व्यक्तिगत प्रतिशोध बताया था और आरोप लगाया था कि राज्य की भाजपा सरकार ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग अब तक किए गए वादों में एक को भी पूरा नहीं कर सके हैं इसलिए वे ऐसे मामलों के जरिए लोगों का ध्यान बंटा रहे हैं।
