दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी से पहले समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। गुरुवार को राजकुमार आनंद के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की है। राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची। आवास और अन्य ठिकानों के बाहर अर्धसैनिक बलों के अधिकारी तैनात रहे। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में की जा रही है।

कौन हैं राजकुमार आनंद

राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री हैं। राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। उनके पास एससी और एसटी, गुरुद्वारा चुनाव, सहकारी समितियों का कामकाज भी है। राजुकमार आनंद बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए थे।

सीएम केजरीवाल की पेशी आज

बता दें कि दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी के सामने पेशी होनी है। ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था। केजरीवाल को गुरुवार को 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता पहले से ही जेल में है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जा चुका है।