ED Action on Atiq Ahmed: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस का काफिला उसे लेकर झांसी पहुंच चुका है। शाम तक वह प्रयागराज पहुंचेगा लेकिन उसके यहां आने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन शुरू हो चुका है। प्रयागराज में अतीक के कई ठिकानों पर ईडी ने एकसाथ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि एजेंसियों ने अब अतीक के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की तो संपत्ति पुलिस से बची है उसे ईडी जब्त कर सकती है। पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी चिह्नित की जा चुकी है। दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी पर भी ईडी की नजर है। बता दें कि इस केस में ईडी ने पहले चरण में अतीक अहमद की आठ करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी। ईडी अतीक के कई बैंक खाते भी सीज कर चुकी है। ईडी की टीम अतीक अहमद का प्रयागराज के अलावा दिल्ली और नोएडा में मिले मकानों का सत्यापन कर रही है।

भाई अशरफ को भी प्रयागराज ला रही पुलिस

प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को भी उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए बुलाने को प्रयागराज से बरेली पहुंची है। अशरफ बरेली की जेल में बंद है। उससे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा यूपी

अतीक अहमद को साबरमती जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है। अतीक को इस बार भी पुलिस की वही टीम लेकर आ रही है जो कुछ दिनों पहले उसे साबरमती से प्रयागराज लेकर पहुंची थी। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल मौजूद हैं। इसके अलावा एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन भी भेजा गया है। पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उसे बायोमैट्रिक लॉक वाले पुलिस वैन में रखा गया है, जिसका एक्सेस कुछ ही पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडी वोर्न कैमरा पहनाया गया है। कई जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मुस्तैद हैं।