Delhi Liquor Policy: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) संजय सिंह (Sanjay Singh) और तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोप पत्र में सामने आया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता उस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं जिसने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को दिल्ली आबकारी नीति के तहत लाभ हासिल करने के बदले में रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
चार्जशीट में क्या-क्या दावे हुए हैं
राउज एवेन्यू जिला कोर्ट में दायर की गई ईडी की इस चार्जशीट में कहा गया है कि वर्तमान मामले में अब तक की गई जांच से पता चला है कि समीर महंदरू इस मामले के मुख्य किरदारों में से एक था। इस घोटाले में सबसे पहले समीर महंदरू को फायदा हुआ था।
ईडी ने दावा किया है कि अपनी जांच के दौरान उसने पाया कि सत्ताधारी दल और सरकार के राजनेताओं और लोक सेवकों को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली है। 2022 में समीर महंदरू की के. कविता से हैदराबाद में उनके घर पर मुलाकात हुई थी। जहां इस मामले को लेकर उनकी चर्चा हुई थी।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का भी नाम शामिल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम ईडी के चार्जशीट में व्यवसायी दिनेश अरोड़ा के बयान के माध्यम से शामिल किया गया है। ईडी के मुताबिक दिनेश अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने शुरू में आप नेता संजय सिंह से मुलाकात की थी, जिनके जरिए वह मनीष सिसोदिया से एक रेस्तरां में एक पार्टी के दौरान मिले थे।
उन्होंने संजय सिंह के अनुरोध पर कई रेस्तरां मालिकों से बात की और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी फंड के संग्रह के लिए 82 लाख रुपये की व्यवस्था की थी। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि दिनेश अरोड़ा का दावा है कि उन्होंने सिसोदिया से पांच-छह बार बात की और संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी।