Delhi Liquor Policy Scam News: दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एक फार्मा कंपनी के हेड सहित दो लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। एनडीटीवी के मुताबिक अरबिंदो फार्मा के प्रबंध निदेशक शरथ रेड्डी को ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। दिल्ली के शराब घोटाले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार किए गये दोनों व्यापारियों में से एक हैदराबाद से और दूसरा तेलंगाना से बिलांग करता है।
गुरुवार (10 नवंबर) को प्रवर्तन निदेशालय ने अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी. सरथ चंद्र रेड्डी को राष्ट्रीय राजधानी के लिए उत्पाद नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूछताछ की जा रही है। रेड्डी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्नातक हैं। वह दूसरी पीढ़ी के बिजनेसमैन हैं और प्रमोटर ग्रुप से संबंधित हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में जनरल मैनेजमेंट और स्पेशियालिटी का एक्सपीरियंस है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने नई आबकारी नीति पर उठाए थे सवाल
आबकारी, या शराब, नीति मामला राष्ट्रीय राजधानी में शराब बेचने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के नए नियमों पर विवाद खड़ा करता है। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सवाल खड़े किए थे और कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को गलत बताया था और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने 11 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड किया था
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर अब तक कई छापेमारी कर चुका है। इसके पहले सितंबर में ईडी ने इंडोस्पिरिट नाम की एक शराब निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को गिरफ्तार किया था। दिल्ली एलजी ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद दिल्ली की आबकारी योजना सवालों के घेरे में आ गई। एलजी ने 11 आबकारी अधिकारियों को भी सस्पेंड किया था।