बीकानेर के शहरी और ग्रामीण इलाके में रविवार ( 13 अक्टूबर) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई। सुबह 10.36 बजे जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धरती कांपी तो घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी व अन्य कार्यालय बंद थे।

जान माल का नुकसान नहींः भूकंप के कारण जान माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर रहा। जिले के खाजूवाला, छतरगढ़, सतासर, मोतीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें पिछले महीने राजस्थान के झुंझुनु जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
असम में भी महसूस किए गए झटकेः असम में सोमवार (7 अक्टूबर) शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 4.3 तीव्रता थी। मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप के झटके शाम छह बजकर पांच मिनट पर आए थे। इसका केंद्र भूटान में था। विभाग ने बताया कि भूटान में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

मणिपुर के इंफाल में था केंद्रः पुलिस ने बताया कि इस दौरान जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई हिस्सों में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र मणिपुर के इंफाल जिले में था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल के चंबा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी हालांकि इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।