हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 5.17 बजे धर्मशाला से 33 किलोमीटर पूर्व में भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही।

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप (Earthquakes) आमतौर पर तब आते हैं जब जमीन के नीचे चट्टान अचानक टूट जाती है और उस दौरान तेज मोशन (rapid motion) होता है। इस वजह से अचानक एनर्जी पैदा होता है, जिस कारण भूकंप की तरंगें (seismic waves) जमीन को हिलाती हैं।

भूकंप के दौरान और बाद में चट्टानों की प्लेट्स या ब्लॉक्स घूमने लगते हैं और वो तब तक घूमते हैं जब तक कि वो फंस नहीं जाते। वो अंडर ग्राउंड स्पॉट जहां चट्टान या पत्थर पहले टूटा था उसे फोकस या भूकंप का हाइपो सेंटर (hypocenter) कहते हैं। फोकस के ठीक ऊपर वाले जगह को (जमीन की सतह- ground surface) को भूकंप का केंद्र या भूकंप का एपीसेंटर (epicenter of the earthquake) कहा जाता है।

भूकंप के खतरे क्या हैं?

भूकंप की वजह से जमीन हिलती है, यह हम सभी जानते हैं। जमीन हिलने की वजह कई जगहों पर इमारतों को गिरते हुए हम सभी ने देखा है। भूकंप की वजह से जमीन का विस्थापन (ground displacement) भी होता है। भूकंप कई बार बाढ़ (Flood) की वजह भी बनता है। यह नदी पर बने बांधों को भी तोड़ सकता है, जिस वजह से जान और माल दोनों का नुकसान होने की संभावना रहती है। साल 2004 में भूकंप के बाद हिंद महासागर में आई सुनामी की वजह से 14 देश प्रभावित हुए थे। इन 14 देशों में सुनामी के कारण करीब 2.5 लाख लोग मारे गए थे।

भूकंप की वजह से आग (Fire) भी लग सकती है। यह पढ़ने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन कई बार भूकंप की वजह से आग लगने की भी संभावना बन जाती है। यह आग गैस की टूटी हुई लाइनों, बिजली की लाइनों की वजह से लग सकती है। साल 1906 में Great San Francisco Earthquake में ऐसा देखा गया था। इस भूकंप के कारण शहर में चार दिनों से आग की वजह से लोग परेशान रहे। आग की वजह से करीब पूरा शहर बर्बाद हो गया था करीब 2.5 लाख लोग बेघर हो गए थे।