यूजीसी पर शिक्षकों का उत्पीड़न करने और शैक्षणिक संस्थाओं को तबाह करने का आरोप लगा दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने 23 जून को किताब रैली निकालने का एलान किया है। डूटा की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने एक बयान में बताया कि यह रैली फिरोजशाह कोटला से लेकर यूजीसी के दफ्तर तक निकाली जाएगी। हर शिक्षक एक किताब लेकर आएंगे और उसे यूजीसी के सामने छोड़ देंगे। नारायण के मुताबिक शैक्षणिक संस्थाओं को बर्बाद करने के विरोध में यूजीसी के सामने किताबें छोड़ी जाएंगी। उस दिन सुबह दस से दोपहर दो बजे तक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय पुस्तकालय का नाम आंबेडकर पर जेएनयू ने भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी की मांग पर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का नाम बीआर आंबेडकर पुस्तकालय करने की सहमति दे दी। परिसर में वामपंथी समूहों के साथ वैचारिक जंग में शामिल एबीवीपी ने अप्रैल में मांग की थी कि वहां भारतीय संविधान निर्माता की एक प्रतिमा भी लगाई जाए।

