मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 11 विभाग अलॉट किए गए है। वहीं बीजेपी नेता खट्टर (65) ने 27 अक्टूबर को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। बता दें कि मौजूदा मंत्रिमंडल में केवल यही दो सदस्य हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने विभाग अलॉट किए गए हैं। गौरतलब है कि जजपा दो मंत्री पद मिल सकते हैं। वहीं निर्दलीय विधायकों भी मंत्रीमंड़ल में शामिल हो सकते हैं ऐसी बातें सामने आ रही है।

बीजेपी ने जीती थी सबसे ज्यादा सीटेंः हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 40 सीटें मिली थी जबकि जजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों पर विजय हासिल की थी जबकि इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली थी। बता दें कि भाजपा ने राज्य में जजपा की मदद से सरकार बनाई थी जिसमें सात निर्दलीय भी सरकार का समर्थन कर रहे है।

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

11 विभागों को अलॉट इस तरह किए गएः आदेश में कहा गया है कि आबकारी और कराधान, विकास तथा पंचायत, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, फूड एंड सिविल सप्लाइज समेत चौटाला को 11 विभाग अलॉट किए गए। इसमें कहा गया है कि अन्य विभाग जो दुष्यंत के पास रहेंगे उनमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सार्वजनिक कार्य, श्रम और रोजगार, नागरिक उड्डयन, पुरातत्व एवं संग्रहालय, और पुनर्वास तथा समेकन विभाग शामिल हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री खट्टर, चौटाला को आवंटित किए गए विभागों के अलावा सभी विभागों को संभालेंगे। वहीं गुरुवार (14 नवंबर) को मंत्रिमंडल विस्तार के समय खट्टर द्वारा अपने पास रखे गए कुछ विभागों का नए मंत्रियों के बीच बंटवारा किया जायेगा।

जजपा को मिल सकते हैं दो मंत्री पदः हरियाणा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 14 सदस्य हो सकते हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार (13 नवंबर) को बताया, ‘हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य गुरुवार (14 नवंबर) को हरियाणा राजभवन में राज्य के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।’ सूत्रों ने बताया कि जजपा को दो मंत्री पद मिलने की संभावना है। वहीं एक या दो निर्दलीय विधायकों को भी मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। इसके साथ बीजेपी के छह मंत्री हो सकते है। बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार (12 नवंबर) को मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की थी। चौटाला ने खट्टर के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री के साथ विभागों के आवंटन पर भी चर्चा हुई है।

निर्दलीय विधायक भी मंत्रिमंडल शामिल हो सकते हैंः भाजपा की ओर से छह बार के विधायक अनिल विज, कुंवर पाल, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, दीपक मंगला, घनश्याम सराफ, बनवारी लाल और कमल गुप्ता मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। वहीं जजपा की ओर से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंहया अनूप धानक मंत्री बनाए जा सकते है। बता दें कि निर्दलीय विधायक रणजीत सिंहचौटाला और बलराज कुंडू को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।