दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने नोएडा जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश परिवहन का किराया डीटीसी से ज्यादा होने के कारण की गई है ताकि नोएडा में सफर करने वाले यात्रियों को दोनों परिवहन सेवाओं के लिए बराबर किराया देना पड़े। डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और डीटीसी ने एक समान किराया रखने के लिए अंतरराज्यीय करार किया है, जिसके तहत नोएडा रूट की डीटीसी बसों के किराए में बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसी साल मार्च में बसों के किराए में बदलाव किया था। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले नॉन एसी बसों में तीन किलोमीटर के सफर के लिए चार रुपए लगते थे, अब इसे बढ़ाकर पांच रुपए कर दिया गया है। वहीं एसी बसों में पांच किलोमीटर के लिए दस रुपए का पुराना किराया ही लागू रहेगा। डीटीसी से जब यात्रियों को किराया बढ़ोतरी की जानकारी देने के बारे में पूछा गया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। वहीं अचानक हुई इस बढ़ोतरी और इसकी जानकारी नहीं होने से यात्रियों और कंडक्टरों के बीच नोकझोंक की भी शिकायत आ रही है। अधिकारियों ने बताया कि टोल की दरों में भी बदलाव किया गया है। नॉन एसी डीटीसी बसों का टोल चार रुपए से घटाकर दो रुपए कर दिया गया है, वहीं एसी बसों में टोल की दर चार रुपए ही रहेगी। अभी तक डीटीसी बसों के टोल में अंतर नहीं था।
फिलहाल नोएडा रूट पर डीटीसी की करीब 120 बसें दिन में 200 से अधिक फेरे लगाती हैं। अचानक बढ़े इस किराए का सबसे अधिक असर नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है क्योंकि लोगों को नोएडा के अंदर कम दूरी की यात्रा करने पर पहले से अधिक किराया देना पड़ रहा है।