डीटीसी बसों के खराब होने की समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस ने नया रास्ता निकाला है। इसके लिए Whatsapp की मदद ली जा रही है। दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने रास्ते में बस खराब हो जाने से लगने वाले जाम से निपटने के लिए एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाया है ताकि फंसे हुए वाहन को तुरंत ही सड़क से हटाया जा सके। इस समूह में 70 अधिकारियों को शामिल किया गया है।

बस खराब हो जाने की स्थिति में यह ग्रुप उस सड़क पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। सितंबर में बनाए गए इस व्हाट्सऐप ग्रुप को ब्रेकडाउन मैनेजमेंट नाम दिया गया है। DTC को इसका फायदा भी दिख रहा है और अधिकारियों ने पाया है कि इसे बनाये जाने के बाद से, खराब वाहनों को सड़क से हटाने का औसत समय घटा है।

DTC को खराब बस तक पहुंचने में हो रही आसानी

एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, अगर कोई बस पहले खराब हो जाती थी तो उसे ढूंढने और ठीक करने के लिए मैकेनिक भेजने में घंटों लग जाते थे। यह अनिवार्य था कि मैकेनिक उसी बस के डिपो से हों। ऐसे में ब्रेकडाउन वाली जगह डिपो से दूर होने पर मैकेनिक के पहुंचने में देरी होती थी।

खराब हुई बस तक पहुंचने का औसत समय घटा

‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाये जाने के बाद परिवहन विभाग ने अपनी रणनीति बदल दी और बस खराब होने के स्थान से सबसे नजदीक के डिपो से सहायता भेजी जाने लगी। विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दोनों विभागों के बीच सहयोग के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि खराब हुई बस तक पहुंचने का औसत समय घटा है।

दिल्ली की बसों से हटेंगे अरविंद केजरीवाल के पोस्टर, DTC का अधिकारियों को निर्देश, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बोले- मुझे जानकारी नहीं

DTC के पास 7,582 बसें

दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच प्रत्येक दिन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) या क्लस्टर बेड़ों की औसतन 79 बसें खराब हुईं। जानकारी के लिए बता दें कि डीटीसी के पास 7,582 बसों का बेड़ा है।

कौन-कौन कर सकता है दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा

1. दिव्यांगजन (Ortho)(FP) सभी रूट एसी/नॉन एसी सिटी बसें यात्रा मुफ्त रहेगी
2. दिव्यांगजन  (Blind)(FP) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी एवं एनसीआर बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
3.दिव्यांगजन (मूक एवं बधिर) सभी मार्गों पर केवल एसी/नॉन एसी सिटी बसेंयात्रा मुफ्त रहेगी
4.दिव्यांगजन (Mental Illness) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी बसें (ऐसे यात्री के साथ एक अटेंडेट रह सकता है और उसका आधा किराया लगेगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
5. स्वतंत्रता सेनानी (एक साल के लिए पास बनाना होगा)यात्रा मुफ्त रहेगी
6. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (एक वर्ष के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को नॉन-एसी बस पास (छह महीने के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
7. युद्ध विधवाएं और उनके बच्चे (छह महीने के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी
8. एमएलए/एमपी अटेंडेंट पास एसी/नॉन-एसी (एक वर्ष के लिए)यात्रा मुफ्त रहेगी

(इनपुट-भाषा)