मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला की घर में ही जलने से मौत हो गई। दरअसल जानकारी के मुताबिक रात में महिला नशे की हालत में इलेक्ट्रिक सिगरेट के साथ ही सो गई। जिसके बाद बिस्तर में आग लग गई। नशे की वजह से वह आग की पूरी तरह चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला इंदौर के परम विहार कॉलोनी का है । जहां नेपाल की रहने वाली कल्पना अपने पति प्रेम थापा और दो बच्चों को छोड़कर प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। प्रोफेसर मंदसौर के कृषि कॉलेज में पदस्थ हैं। सोमवार देर रात कल्पना के कमरे से धुआं निकलता देख किराएदार ने दरवाजा खटखटाया जो अंदर से बंद था। इसके बाद आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पहली मंजिल पर दूसरे किराएदार के घर से ऊपर कलपना के कमरे में घुसी तो देखा कल्पना जली हालत में बिस्तर पर मृत पड़ी है। मौके पर एफएसएस टीम ने जांच में नेपाल की इलेक्ट्रिक सिगरेट का पैकेट पाया।
अकेले शराब पीती थी कल्पना
कल्पना के परिजनों ने बताया कि कल्पना अकेले शराब पीती थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उसने सोमवार रात को भी अकेले शराब पी होगी और बिस्तर पर ही इलेक्ट्रिक सिगरेट जलाकर लेटी होगी। इस दौरान उसकी नींद लग गई होगी। जलती सिगरेट से रजाई ने आग पकड़ ली। नशे की वजह से कल्पना खुद को संभाल नहीं पाई होगी और आग की चपेट में आ गई।