कर्नाटक में नशे में धुत एक युवक को हाथियों के झुंड के करीब जाना भारी पड़ गया। वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी छह हाथियों के एक झुंड को बेंगलुरु से 50 किमी दूर मालूर इलाके से कर्नाटक-तमिलनाडु बॉर्डर की ओर ले जा रहे थे। दरअसल कर्नाटक के डीएन डोड्डि गांव के पास बने आम, ककड़ी और केले के खेत को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था। गांव वाले हाथियों के इस उत्पात से काफी परेशान थे और उन्होंने वन विभाग और पुलिस विभाग अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की थी। जिसके चलते हाथियों को दूसरी जगह पर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।
तस्वीरें लेने पर भड़के हाथीः वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि डीएन डोड्डि गांव के पास हाथियों का झुंड देख काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद कुछ लोगों ने हाथी के झुंड के साथ तस्वीरें लेनी शुरु कर दी। इतनी भीड़ देखकर हाथी भड़क गए और उत्पात मचाने लगे। इस दौरान हाथियों का झुंड एक युवक के पीछे दौड़ने लगा और शख्स राजू को घायल कर दिया। जिसके चलते उसके चेहरे से खून बह रहा था। वहीं वन अधिकारियों ने बताया कि राजू नशे में धुत था और चोट लगने की वजह से बात करने की स्थिति में नहीं था। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हाथी के करीब आने की कोशिश कर रहा था युवकः घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि राजू नशे में था और हाथियों के काफी करीब जाने की कोशिश कर रहा था। इस वजह से हाथी भड़क गए और युवक को खदेड़ दिया। यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक घटना से चंद मिनटों पहले किसी कन्रड़ फिल्म का जिक्र कर रहा था जिसमें हीरो एक हाथी को किस करता है।