मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद कुछ ऐसे नियम भी सामने आए हैं जिन्हें पढ़कर आप चौंक जाएंगे। 1 सितंबर से लागू हुए नए नियमों के तहत बढ़ाई गई जुर्माने की रकम को लेकर देशभर में हल्ला मचा हुआ है, इसी बीच कुछ ऐसे नियम भी सामने आए हैं जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चप्पल पहनकर गियर वाले दो-पहिया वाहन चलाना भी अपराध की श्रेणी में शुमार है। इस नियम की तरफ शायद ही अब तक किसी का ध्यान गया हो लेकिन अब इसमें जुर्माना लगाया जा रहा है। एक से ज्यादा बार पकड़े गए तो चपत और बड़ी लगेगी।
जेल पहुंचा सकती है चप्पलः प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक इस नियम को लेकर सख्ती नहीं बरती गई थी लेकिन माना जाता है कि चप्पल पहनकर गियर लगाने में आसानी नहीं होती और इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। पहली बार इस अपराध में पकड़े जाने पर आप पर 1000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है, वहीं दूसरी बार पकड़े गए तो बढ़े हुए जुर्माने के साथ-साथ 15 दिनों की जेल भी हो सकती है। नियम में बदलाव के बाद इस मद में कई चालान काटे जा चुके हैं।
10 गुना तक बढ़ चुका है जुर्मानाः गौरतलब है कि नए नियमों के मुताबिक शराब पीकर चलाने, हेलमेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के बिना वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, ओवर लोडेड वाहन चलाने आदि को लेकर जुर्माने की रकम पहले से 10 गुना तक बढ़ा दी गई है।
Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश और पंजाब को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में नए नियम लागू हो रहे हैं। जुर्माने की रकम को लेकर लोगों ने सरकार के फैसले की आलोचना भी की है, जिसके जवाब में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा था कि जुर्माना बढ़ाने का मकसद सरकारी की जेब भरना नहीं बल्कि सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।