Uber Cab और उनके ड्राइवर को लेकर कई तरह की चीजें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय भी बन जाती हैं। इसी तरह का एक मामला फिर सामने आया है जिसमें ट्विटर पर एक यूजर ने ऊबर कैब ड्राइवर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए एक फोटो शेयर किया। दरअसल, वायरल तस्वीर में कैब ड्राइवर ने सीट के पीछे एक नोटिस चस्पा किया है, जिस पर लिखा है- मुझे भैया और अंकल न बुलाएं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्र्स आने शुरू हो गए हैं।
सोहिनी एम नामक यूजर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें कार की सीट के पीछे लिखा है- मुझे भैया और अंकल न बुलाएं। इसके साथ ही यूजर ने ऊबर इंडिया को भी टैग किया। इसके बाद, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। यूजर्स इस बात पर कमेंट्स करने लगे कि फिर ‘भैया’ और ‘अंकल’ की जगह किस नाम से उन्हें बुलाया जाए।
किसी ने ‘बॉस’ तो किसी ने ‘ब्रो’ तो किसी ने ‘दादा’ कहकर बुलाने का सुझाव दिया। इसी तरह एक यूजर (thatsharmaboy) ने कहा कि कैब बुकिंग के बाद ड्राइवर का नाम पता चल जाता है, ऐसे में उन्हें उनके नाम से भी बुलाया जा सकता है, जिस पर सोहिनी ने जवाब दिया, “मुंबई में बहुत से कैब ड्राइवर हैं जिनकी उम्र बहुत ज्यादा है ऐसे में उन्हें उनके नाम से बुलाना अजीब सा लगेगा।”
Uber India ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा में ऊबर इंडिया भी शामिल हो गया और कहा, “किसी तरह का संदेह होने पर ऐप पर ड्राइवर का नाम चेक कर लें।” इस बीच, एक यूजर @AnuschkaaPreeti) ने कहा, “मैं उन्हें सर या मैम कहकर संबोधित करती हूं। यह सम्मानजनक और पेशेवर लगता है। इसके अलावा, ऐसे शब्दों का चयन बहुत सुरक्षित है क्योंकि अंकल या भैया कहना कई बार गलत हो जाता है। एक यूजर (@Rubal) ने कहा, “मैंने पंजाब में भी कार की सीट के पीछे ऐसे ही नोटिस देखे हैं।”