IMA Clash: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की वार्षिक बैठक के दौरान डॉक्टरों का एक समूह आपस में भिड़ गया। यहां आए जबलपुर और ग्वालियर के कुछ डॉक्टर आपस में एक दूसरे ही भिड़ गए और देखते ही देखते आईएमए की ये बैठक एक अखाड़े में बदल गयी। ये घटना रविवार (30 अक्टूबर) की है और घटना का एक वीडियो सोमवार (31 अक्टूबर) को वायरल हो गया। जबलपुर आईएमए के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अभिजीत बिश्नोई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।

डॉ अभिजीत बिश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान स्वागत भाषण को लेकर जबलपुर के पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडेय और आईएमए ग्वालियर के सदस्यों के बीच झड़प हो गयी। बैठक शुरू होने से पहले आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अमरेंद्र पांडेय ने स्वागत भाषण में कुछ डॉक्टरों पर टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के आईएमए सदस्यों ने इसको लेकर विरोध जताया था।

मंच पर चढ़कर डॉक्टर अमरेंद्र पाठक से की मारपीट

इस दौरान विरोध जता रहे डॉक्टरों को डॉक्टर पांडेय ने गेट आउट कह दिया। बस फिर क्या था आईएमए ग्वालियर के डॉक्टरों ने पहले मंच के नीच आपस में बहसा बहसी की और फिर देखते ही देखते उनमें से कुछ डॉक्टर मंच पर चढ़ गए और डॉ अमरेंद्र पांडेय के साथ मारपीट की। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरके पाठक ने बताया, ‘यहां रविवार को आईएमए की वार्षिक प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूरे राज्य के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। वहां मौजूद कुछ प्रतिनिधि उनके स्वागत भाषण को लेकर भड़क गए और वे मंच पर पहुंच गए। उनका विवाद हुआ और फिर जबलपुर आईएमए अध्यक्ष के साथ मारपीट भी की।

ये एक दुखद घटनाः आर के पाठक

पाठक ने आगे कहा, “यह बहुत दुखद घटना है और भविष्य में ऐसी इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए। विवाद के बाद आईएमए के सभी सदस्यों ने एक साथ बैठकर चर्चा की कि अगर कोई गलती हुई है तो उसके लिए खेद है। आईएमए मध्य प्रदेश शाखा की ओर से सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’