उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र में एक डॉक्टर ने एक रेप पीड़िता की मेडिकल जांच करने से मना कर दिया। पीड़िता एक पुलिसकर्मी के साथ मेडिकल जांच करवाने मंगलवार (28 मई) की रात जिला महिला अस्पताल पहु्ंची थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में डॉक्टर को पुलिसकर्मी से बदतमीजी से बात करते हुए देखा जा सकता है।
बाग में ले जाकर किया दुष्कर्मः आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ रविवार (26 मई) को उसके गांव के एक युवक द्वारा रेप किया गया था। इसके बाद महिला ने पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। रेप की पुष्टि की जांच के लिए युवती पुलिसकर्मी के साथ मंगलवार (28 मई) की रात अस्पताल पहुंची। वहां पर नाइट ड्यूटी पर मौजूद डॉ असलम ने युवती की मेडिकल जांच करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी और डॉक्टर के बीच बहस शुरु हो गई।
https://twitter.com/upcopsachin/status/1133624412522070016
डॉक्टर ने की बदतमीजीः पुलिसकर्मी ने डॉ द्वारा की गई बदतमीजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से युवती की मेडिकल जांच करने को कहा तो डॉक्टर ने कहा इस समय पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं हो सकती। पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से पूछा कि आप नाइट ड्यूटी पर फिर किसलिए है तो डॉक्टर ने उन्हें सीएमस (चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट) से जाकर इस बारे में बात करने को कहा। यही नहीं जब पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से उनके बात करने के तरीके पर सवाल उठाए तो डॉक्टर ने उन्हें वहां से जाने को कहा। यही नहीं पुलिसकर्मी को अपनी हैसियत तक देखने की बात कह डाली।
अस्पताल प्रशासन ने झाड़ा पल्लाः जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ अमिता अग्रवाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा युवती का मंगलवार रात ही मेडिकल करा दिया गया है। इसके बाद जब उनसे वीडियो में डॉक्टर द्वारा की गई बदतमीजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

