जयपुर के वैशाली नगर में मौजूद एक होटल में हिंदुस्तान बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश भर के स्कूलों के अधिकारियों सहित 100 टीचर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राजस्थान के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मंच से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। जैसे ही दर्शकों ने ये नारे लगाने शुरू किए, उन्होंने भीड़ में एक आदमी की ओर इशारा करके पूछा कि वह क्यों नारे नहीं लगा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्च ने सवाल करते हुए कहा, “भाई साहब बाहर से आए हैं क्या आप? खड़े हो जाएं। आप भारत माता की जय और वंदे मातरम क्यों नहीं बोल रहे हैं? आपको बोलने में कुछ परेशानी है। कहां से आए हो, वंदे मातरम कहने में तुम्हे कोई दिक्कत है।” मोहम्मद आसिफ नाम के आदमी ने खड़े होकर कहा कि उसे वंदे मातरम कहने में कोई भी परेशानी नहीं है।

बालमुकुंद आचार्य ने किया सवाल

बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा, “आपको देश से प्यार नहीं है? वंदे भारत का मतलब क्या है? मैं अपनी भारत माता को नमन करता हूं। भारत पर आपको भरोसा नहीं है। तिरंगे में नहीं है? ये कैसे लोग हैं।” आसिफ ने एक बार फिर कहा कि वह देश में भरोसा करते हैं, लेकिन आचार्य ने विश्वासघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग देश का खाते हैं, देश में रहते हैं, पर देश के खिलाफ बोलते हैं। हां इनकी मानसिकता है आपके सामने और इस बात को आप समझिए।”

 क्या सच में जयपुर की मस्जिद के अंदर बीजेपी विधायक ने की नारेबाजी?

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

इसके बाद आचार्य मंच से नीचे उतरे और फिर से आसिफ के सामने रुकते हुए कहा कि उन्होंने वंदे मातरम क्यों नहीं बोला। आसिफ ने बार-बार यही कहा कि उन्हें नारों से कोई भी दिक्कत नहीं है। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने आचार्य से सवाल करते हुए कहा कि वह किसी को नारे लगाने को क्यों मजबूर कर रहे हैं। आचार्य ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह यह चाहते थे कि वहां पर मौजूद सभी लोग नारे लगाएं।

सोमवार को आचार्य ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “यह कार्यक्रम लगभग 10 दिन पहले हुआ था। मुझे टीचर्स को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। मैंने उस व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों से बस इतना पूछा कि वे वंदे मातरम या भारत माता की जय क्यों नहीं बोल रहे हैं। एक ओर तो वे कहते हैं कि संविधान सर्वोच्च है, लेकिन फिर भी वे हमारी मातृभूमि की जय-जयकार नहीं करना चाहते।” बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हिजाब पहनने पर जताई आपत्ति