दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर काई आंकड़े सामने आते रहते हैं और हर बार दिल्ली को साफ सुथरा करने के प्रयास बढ़ाए जाते हैं। ऐसे में पब्लिक बाइसाइकिल और ई-स्कूटर्स सर्विस को आगे बढ़ाने की तैयारियों में डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) जुटी है। इसके तहत इस सेवा को डीएमआरसी ने अन्य पांच स्टेशन्स पर बढ़ाने का प्लान किया है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो की बाइसाइकिल शेयरिंग सेवा पहले से ही 19 स्टेशन्स पर जारी है।

क्यूआर कोड से अनलॉक होगी साइकिल: दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डीएमआरसी अपने स्टेशन्स पर साइकिल स्टैंड खोलने की तैयारी में है। इन साइकिल स्टैंड्स को पूरी तरह से ऑटोमेटिड और डॉकलेस साइकिल शेयरिंग सिस्टम बनाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक कस्टमर्स को एक क्यूआर कोड जनरेट करना पड़ेगा जिसके बाद ही वो मेट्रो स्टेशन के साइकिल स्टैंड पर खड़ी साइकिल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर

प्राइवेट ऑपरेटर्स करेंगे मैनेज: रिपोर्ट के मुताबिक इस सेवा को प्राइवेट ऑपरेटर्स मैनेज करेंगे। वहीं म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इस सेवा के लिए जगह और बाकी इंतजाम करेगा। बता दें कि डीएमआरसी ई-स्कूटर्स सर्विस की शुरुआत विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से करेगी। जहां पर पहले से ही साइकिल शेयरिंग सेवा जारी है। योजना के तहत ऐसे मेट्रो स्टेशन्स पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है जहां पर अधिक लोगों का आना जाना रहता हो। इन स्टेशन्स में दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस और मंडी हाउस भी शामिल हैं।

एक रुपए प्रति किलोमीटर होगा किराया: रिपोर्ट्स के मुताबिक ई-स्कूटर सर्विस के लिए एक रुपए प्रति किलोमीटर का किराया देना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइसाइकिल के किराए से भी सस्ता बताया जा रहा है। वहीं दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को मानना है कि अगर यह प्रोजेक्ट अच्छी तरह से चल गया तो इससे पॉल्यूशन कम करने में काफी मदद मिलेगी।

पैनासॉनिक करेगी चार्जिंग स्टेशन स्थापित: हाल ही में जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासॉनिक ने कहा है कि वह वाहन प्रदूषण से निजात पाने की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत के 25 शहरों में एक लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख से अधिक वाहनों को बिजली देने के लिए 2024 तक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन मॉल, पार्किंग क्षेत्र, पेट्रोल पंप और अन्य विशेष रूप से विकसित क्षेत्रों जैसे स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि पैनासोनिक ने परियोजना के लिए अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के साथ पार्टनरशिप की है।

 

किन शहरो में होगा चार्जिंग स्टेशन स्थापित: बता दें कि जिन शहरों में चार्जिंग स्टेशन बनेगंगे उनमे हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और अमरावति शामिल हैं।