द्रविड़ मुन्नेत्र काजगम पार्टी के वरिष्ठ नेता आरएस भारती तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नमलई पर टिप्पणी के बाद चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है कि पूर्व डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के नाम पर एक सड़क का विरोध करने पर बीजेपी नेता अन्नमलई को खदेड़ा नहीं गया।

डीएमके नेता यहीं नहीं रुके उन्हें यह भी कह दिया कि ऐसा भी समय आ सकता है कि तमिलनाडु में प्रवेश के लिए भी पासपोर्ट की जरूरत हो। उन्होंने कहा कि राज्य में पेरियार, अन्न, कामजार और कलइंगर का नाम लिए बिना कोई राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा भी हो सकता है कि राज्य में आने के लिए भी पासपोर्ट की आवश्यकता पड़े।

थिरुवरूर में एक भाषण में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग द्रविड़ मॉडल और पार्टी द्वारा किए गए कामों पर सवाल उठाते हैं। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए सुंदर पिचई और साइंटिस्ट माइलसामी अन्नादुरई का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने डीएमके के कार्यकाल में पढ़ाई की और आज इन बुलंदियों पर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह सब भूलकर वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। इससे निराश हूं और यह काफी शर्मनाक है कि ऐसी बातें करने वाले शख्स को खदेड़ा नहीं गया। बता दें कि डीएमके नेता का कहना है कि थिरुवरूर में करुणानिधि के नाम पर एक सड़क का नाम रखने का बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने विरोध किया है।

इससे पहले गुजरात बंदरगाह के माध्यम से बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की आवाजाही को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने द्रमुक के दो वरिष्ठ नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि ब्रुअरीज चलाने वाले मंत्रियों को केंद्र सरकार को ड्रग्स पर सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है।