Karnataka Politics News: कर्नाटक कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ रही हैं, कहा जा रहा है कि उनसे प्रदेश अध्यक्ष पद छीना जा सकता है, अंदरखाने सिद्धरमैया गुट के नेता लगातार मीटिंग भी कर रहे हैं। असल में सिद्धरमैया गुट के कई नेता नहीं चाहते कि डीके शिवकुमार के पास दो पद रहे, एक तरफ तो वे डिप्टी सीएम हैं और इसके ऊपर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी भी उनके पास ही चल रही है।
क्यों मांगा जा रहा डीके शिवकुमार का इस्तीफा?
यहां पर समझने वाली बात यह है कि कांग्रेस हाईकमान कह चुका है कि एक नेता के पास सिर्फ एक ही पद रह सकता है, दो पद नहीं। इसी बात को आधार बनाकर कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। एक बड़ा वर्ग डीके शिवकुमार के खिलाफ खड़ा हो चुका है। अब यह बगावती सुर तो पहले भी सुनाई दे रहे थे, लेकिन दिल्ली चुनाव के वक्त हाईकमन ने साफ कर दिया था कि कोई भी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में तब तो शांति रही, लेकिन अब फिर रस्साकशी का दौर शुरू हो चुका है।
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
वैसे इन अटकलों के बीच डिप्टी सीएम शिवकुमार का एक और बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि सिद्धारमैया पार्टी के बड़े नेता हैं, दो बार के मुख्यमंत्री हैं और सीएम बनने के बाद काम भी अच्छा कर रहे हैं। उनका नाम लेकर किसी को भी गलत प्रचार नहीं करना चाहिए, एक छोटे चुनाव से लेकर किसी बड़े चुनाव तक में उनकी जरूरत रहती है।
सिद्धारमैया गुट के नेता क्या बोल रहे?
अब यह मायने रखता है क्योंकि कर्नाटक कांग्रेस के कई नेता अब डिमांड कर रहे हैं कि सिद्धारमैया को अपना कार्यकाल पूरा करने का मौका मिले, इससे नई लीडरशिप को भी तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल जाएगा। इन बयानों को लेकर डीके शिवकुमार का सिर्फ इतना कहना है कि पार्टी ने हर डेवलपमेंट पर नजर रखी हुई है। अब समझने वाली बात यह है कि कर्नाटक में कई सालों से सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच में सियासी तनाव चल रहा है।
पिछली बार भी जब कांग्रेस की कर्नाटक में प्रचंड जीत हुई थी, सीएम बनने की रेस में शिवकुमार काफी आगे थे, उनके गुट के नेता तो पूरी कोशिश कर रहे थे कि इस बार सिद्धारमैया को सीएम नहीं बनने देना है। लेकिन तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बैठकें कर फिर सिद्धारमैया की ही ताजपोशी करवाई। वैसे सीएम सिद्धारमैया के लिए इस समय सबकुछ ऑल इज वैल नहीं चल रहा है, और जानने के लिए यहां क्लिक करें